*बालू खनन वाले क्षेत्रों का वैज्ञानिक अध्ययन होगा*


🖌️🖌️🖌️

 
अयोध्या- डीएम व जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अध्यक्ष नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शाषी परिषद व प्रबंध समिति की बैठक आहूत की गयी। जिसमें जनपद में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मिलित बालू खनन क्षेत्रों का वैज्ञानिक अध्ययन कराए जाने के लिए एनजीटी के आदेश के अनुपालन के क्रम में पांच बालू खनन क्षेत्रों की वैज्ञानिक रिप्लेनिशमेंट स्टडी, सीएमपीडीआई संस्था से कराए जाने पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने जनपद के पांच बालू खनन क्षेत्रों फिरोजपुर माझा, शेरवा माझा, पटरंगा, सराय नासिरपुर बरई तथा मरौचा बाबू खनन क्षेत्रों का सैंड रिप्लेनिशमेंट स्टडी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट (सीएमपीडीआई) से कराए जाने के लिए खनन अधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने खनन अधिकारी को जनपद में जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में सम्मिलित बालू खनन क्षेत्रों का समय से पट्टा कराए जाने के निर्देश भी दिए जिससे जनता को और सस्ते मूल्य पर सुगमता के साथ बालू उपलब्ध हो सके। उन्होंने खनन अधिकारी को अवैध बालू खनन पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी सदर सहित वन विभाग, चिकित्सा विभाग सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने