मुंगराबादशाहपुर। तेरस जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों की भारी भीड़
हर हर महादेव व बोल बम जयकारों से गूंज उठा नगर
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सुजानगंज में स्थित गौरीशंकर धाम में तेरस जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियां श्रद्धालु भारी संख्या में शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। जनपद के पश्चिमी छोर व सुजानगंज में स्थित देवाधिदेव महादेव के अति प्राचीन मंदिर गौरीशंकर धाम और अर्धनारीश्वर महादेव कहे जाने वाले व स्वयम्भू के नाम से प्रसिद्ध शिवालय पर तेरस के दिन जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग व महिला कांवड़ियां श्रद्धालु बोल बम व हर हर महादेव के जयकारे लगाते यात्रा गौरीशंकर धाम पहुंच रहें हैं। आपको बतातें चलें कि रविवार शाम तक प्रयागराज संगम स्थल पहुंचकर कांवड़िया श्रद्धालु जल भरते हैं और वहीं से लगभग 80 किलोमीटर दूर पैदल यात्रा करते हुए सुजानगंज में स्थित गौरीशंकर धाम मंदिर पर पहुंचकर तेरस के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मंगल कामना करते हैं और परिजनों की सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर कांवड़िया श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था शिव भक्त करते हैं जिसमें कांवड़िया शिव प्रसाद ग्रहण करते हैं। यह यात्रा मंगलवार को तेरस के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद समाप्त होता है। इसके बाद श्रद्धालु मेले का आनंद लेते हुए अपने गंतव्य को रवाना होते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know