जौनपुर। कौशल का विकास होने पर ही बेरोजगारी दूर होगी- एनएन पाठक


जौनपुर। देश से बेरोजगारी दूर करने के लिये कौशल विकास योजना बहुत ही लाभकारी साबित हुई है क्यूंकि पढ़े को नौकरी ना मिले लेकिन कढ़े अर्थात कुशल को काम जरूर मिलता है। उक्त बातें शुक्रवार को मियापुर स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व जेलर नगेंद नाथ पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहीं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सीख देते हुए नियमित ट्रेनिंग में उपस्थित रहने पर जोर दिया।इसके पूर्व उद्योग विकास संस्थान के प्रोजेक्ट हेड राजीव पाठक ने अपने सम्बोधन में बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थी अपने ट्रेनिंग को पूर्ण करके तुरन्त अपने रोजगार पर लग जाएं, यदि किसी को रोजगार प्राप्त करने में असुविधा हो तो वे कार्यालय पर सम्पर्क करें,जहां उन्हें निश्चित ही रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर आयोजित रोजगार में चयनित आनन्द राजभर,अजीत समेत सात प्रशिक्षणार्थी को नियुक्ति पत्र तथा ग्राफिक डिजाइनर के कोर्स को पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को कौशल विकास का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उद्योग विकास संस्थान कद जिला समन्वयक मंगल चौहान,जिला संयोजक भीमसेन चौहान,केंद्र व्यवस्थापक अनुज पटेल,करिश्मा गौड़,समेत राधिका निषाद,निशा निषाद,आशीष,राहुल,सिमरन,रागिनी,चंदन,अंकिता, उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने