अयोध्या .
सावन मेले में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक।
सावन मेले को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन ने सुरक्षा तंत्र को चुस्त व दुरुस्त बनाये रखने के लिए अपनी तैयारियों को आरंभ कर दिया है। सोमवार को एडीजी जोन बृजभूषण ने पुलिस लाइन सभागार में अयोध्या, गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के सभी जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी जोन ने कहा कि दो वर्ष बाद कांवड़ यात्रा का आयोजन हो रहा है। इसलिए दस से बारह लाख श्रद्धालुओं के इसमें शामिल होने की संभावना है। परंपरागत रूप से रामनगरी भी कांवड यात्रियों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां पर भी बड़ी संख्या में कांवड़िये जलाभिषेक के साथ सरयू जल लेकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ उनकी सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। सावन में सोमवार के दिन पर भीड़ अधिक होगी। ऐसे में शनिवार अथवा रविवार से ही यातायात डायवर्जन लागू करने पर विचार किया गया और रामनगरी के सीमावर्ती जिलों में भी कांवड़ियों के विश्राम की व्यवस्था किये जाने को कहा ताकि रामनगरी में एकाएक कांवड़ियों की संख्या बढ़ने न पाए। राम नगरी में आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरियर की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। स्थानीय अधिकारियों ने भी एडीजी को मेला संबंधी अपनी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। शहर के बाईपास साईंदाता कुटिया के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। हाईवे पर विशेष निगरानी के प्रबंध करने का निर्देश एडीजी ने दिया। उन्होंने कहाकि यह हरहाल में सुनिश्चित किया जाए कि कोई कांवड़िया हाईवे के किनारे न सोए। इस बैठक में जिला प्रशासन के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, डीआइजी एपी सिंह, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know