अखंड भारत संकल्प कावड़ यात्रा गंधवानी से देवरा महादेव तक निकलेगी
धर्मरक्षा समिति की कावड़ यात्रा में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय
कवि मुकेश मौलवा होंगे शामिल


गंधवानी/श्रावण के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक का बड़ा ही महत्व माना जाता है। इसी मान्यता के साथ ही प्राचीन मंदिर देवरा महादेव पर जल चढ़ाने से असाध्य बीमारी से भी निजात मिलती है। वहीं इतिहास के जानकारों द्वारा भी बताया गया है कि इसी चमत्कार से तिलमिलाए मुगल शासकों ने मन्दिर को क्षतिग्रस्त कर खंडित करने का कुत्सित प्रयास किया था जिससे सनातन परंपरा एवं श्रद्धा को ठेस पहुंचे लेकिन सनातन परम्पराएं युगों युगों से चली आ रही है। भारत के ऋषि-मुनियों की त्याग तपस्याओं के बल पर पुन: हिन्दू धर्म की ध्वजा को लहराने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अति प्राचीन परमार कालीन देवरा महादेव मंदिर की ख्याति को पुन: जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ ही मंदिर की महिमा का ज्ञान लोगों तक पहुंचे इसलिए गंधवानी से अखंड भारत संकल्प यात्रा धर्म रक्षा समिति के माध्यम से बालीपुर सरकार संत श्री 1008 योगेश महाराज भगवान एवं संत सुधाकर महाराज के सानिध्य में 1 अगस्त को निकाली जाएगी। गंधवानी नगरवासियों द्वारा एक अगस्त सोमवार सुबह नित्यानन्द महादेव मंदिर की बावड़ी से जल भरकर खड़की,अवलदामान होते हुए दोपहर 1 बजे तक देवरा धाम पहुचेंगे। जहां सुबह से ही गंधवानी की सुंदरकांड मंडली द्वारा भजन व सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। ततपश्चात कावड़यात्रियों द्वारा जलाभिषेक कर बालीपुर सरकार के सान्निध्य में महाआरती की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय कवि व ओजस्वी वक्ता श्री मुकेश मौलवा कावड़ियों को संबोधित करेंगे। संभवतः लगभग दो हजार कावड़िये यात्रा में शामिल होंगे। जिनके लिए महाप्रसादी और भंडारे का आयोजन भी देवराधाम में रखा गया है। सम्पूर्ण कावड़यात्रा का मार्गदर्शन धर्म जागरण विभाग जिला कुक्षी द्वारा किया जा रहा है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने