जौनपुर। प्रमुख शिव मंदिरों में तैनात होंगे पुलिस जवान, द्रोण कैमरे से होगी निगरानी

पूरे माह रविवार व सोमवार को मंदिरों के पास भारी वाहनों की आवाजाही वर्जित

-कांवड़ियों की सुरक्षा को हर दो किलोमीटर पर दो कांस्टेबल बाइक से करेंगे गश्त

जौनपुर। देवाधिदेव महादेव का मनभावन श्रावण मास गुरुवार से आरंभ हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों व जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। प्रमुख शिव मंदिरों में पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी। इसके अलावा द्रोण कैमरों से निगरानी की जाएगी। पूरे मास रविवार व सोमवार को ऐतिहासिक शिव मंदिरों के मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डाक्टर संजय कुमार ने बताया कि एसएसपी अजय कुमार साहनी के निर्देश पर उन मार्गों जिनसे होकर कांवड़िये जलाभिषेक को आते-जाते हैं, हर दो किलोमीटर पर दो-दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वह बाइक से लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। ऐतिहासिक त्रिलोचन महादेव, गौरी शंकर महादेव सुजानगंज, दियावां नाथ महादेव मछलीशहर, साईंनाथ महादेव शंभूगंज समेत प्रमुख शिव मंदिरों पर संबंधित थानों के पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। द्रोण कैमरों से लगातार निगरानी कराने की व्यवस्था की गई है। जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर उक्त के अलावा अन्य प्रमुख शिव मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों पर रविवार व सोमवार को भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने