संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाए ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने बताया कि महिला थाना सिरोही की सिपाही मंगली तथा नौरंगी ने विभिन्न प्रकार के पंच , बचाव के दावपेश , आपातकालीन नम्बर , शिकायत की सूचना सहित अनेकानेक जानकारी दी । दोनों सिपाहियों ने बालिकाओं को गतिविधियों करके प्रायोगिक करके आत्मरक्षा के दावपेश सीखाएं ।कार्यक्रम में कक्षा आठवीं व नवमी की लगभग 100 बालिकाओं को जीवनोपयोगी जानकारी दी गई ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने बताया कि कक्षा छठी से बारहवीं की सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा , शिकायत करने , गरीमा पेटी , जरुरी नम्बर सहित आवश्यक जानकारी कराई जाएगी ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव ने बालिकाओं को आत्मरक्षा की उपयोगिता भी समझाई ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know