नौपेड़वा। नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है स्वतंत्रता सेनानी ठाकुरदीन का संघर्ष
नौपेड़वा,जौनपुर। युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानी ठाकुरदीन यादव का संघर्ष नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है। ऐसे सेनानियों का जीवन संघर्ष हमेशा नौजवानों को प्रेरित करने का काम करता रहेगा। वह रविवार की शाम बक्शा विकासखंड के निकरोजपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी के जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह से पूर्व लोगों ने केक काटकर स्वतंत्रा सेनानी ठाकुरदीन यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। युवा यादव महासभा के ज़िला महासचिव एवं स्वतंत्रता सेनानी ठाकुदीन यादव के पौत्र संजय यादव ने कहा कि जौनपुर कचहरी में बने क्रांति स्तम्भ पर 68वें नम्बर पर उनका नाम दर्ज है 1942 में नैनी जेल में बन्द थे तो उनकी मुलाक़ात लाल बहादुर शास्त्री जी से हुई थी। जिसके बाद स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति उनका मनोबल और बढ़ गया था। डाकघर लूट कांड के दौरान उन्हें अंग्रेजों की गोली लगी थी लेकिन वह इलाज के बाद बच गए थे। उस घटना के बाद अंग्रेजो ने वाराणसी में स्थित उनकी 30 विस्वा ज़मीन ज़ब्त कर लिया था। इस मौके पर राकेश यादव, मकरध्वज यादव, अखिलेंद्र,अच्छे लाल,आदर्श कुमार,मनिकेश,गद्दु,शैलेंद्र यादव,समरजीत, राय साहब यादव,विजय यादव,अजय यादव ,राजदेव,रोहित यादव मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know