संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ,
सावन मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए एटीएस कमांडो ।
सावन मेले में राम नगरी में प्रत्येक मंदिरों में फूलों से सज्जित झूला पर प्रभु राम और सीता की अनुपम मनोहर झांकी देखने को मिलता है । इस मेले में दूर दराज से राम भक्तों के साथ इस मेले में शिव भक्त भी मां सरयू मइया के जल को लेकर कांवड़िया शिव को जल अर्पित करते हैं। सावन मेले दूर दराज से आए राम नगरी में राम भक्त और कांवड़ियों के आने से उनकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सावन के दूसरे सोमवार से पूर्व रविवार से ही रामनगरी में कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है। राम भक्तो के साथ कांवड़ियों के बढ़ते आगमन को देखते हुए रामनगरी में आतंकवाद निरोधक दल के कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। पुराने सरयू पुल से दो पहिया वाहनों का संचालन भी रविवार से रोकना पड़ा। नगर क्षेत्र एवं हाईवे से रामनगरी की ओर यातायात डायवर्जन पहले से ही लागू है। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने भी मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। क्षेत्राधिकारी अयोध्या डा. राजेश तिवारी के नेतृत्व में एटीएस कमांडो ने नयाघाट, हनुमानगढ़ी, नागेश्वरनाथ, रामलला दर्शन मार्ग, सहित मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर जाकर चेकिंग की। क्षेत्राधिकारी ने कांवड़ियों से वार्ता कर उनसे मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। भीड़ नियंत्रण के लिए हनुमानगढ़ी व नागेश्वनाथ सहित प्रमुख मंदिरों पर लगाए गए बैरियर की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। मेले में सभी तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। सीओ ने बताया कि मेला क्षेत्र की निगरानी के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हाईवे पर विशेष निगरानी बरती जा रही है। यहां होटल एव धर्मशालाओं की निरंतर चेकिंग की जा रही है। सरयू तट पर जल पुलिस एवं राज्य आपदा मोचन बल की टीम के अलावा स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया है ताकि कांवड़ियों को सरयू नदी से जल लेते समय कोई दुविधा न हो। मेले को लेकर अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन 26 जुलाई तक चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know