उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने आज संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में  पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट व न्यूरो फिजियोलॉजी लैब का लोकार्पण किया

लखनऊ: 06 जुलाई 2022

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने आज संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में ’’डाक्टर्स फार यू’’ की पहल पर ’गिब इंडिया’ (एनजीओ) के सौजन्य से पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट व न्यूरो फिजियोलॉजी लैब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने एसजीपीजीआई की कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि यहां प्रत्येक रोगी को समान संवेदना और सेवा भाव से देखा जाता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों को मंदिरों के समकक्ष और चिकित्सक को ईश्वर की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि कभी कभी भर्ती के लिये बेड की अनुपलब्धता एक समस्या हो सकती है, पर यदि रोगी को ध्यान पूर्वक सुन लिया जाए तो उसकी पीड़ा कुछ हद तक कम हो जाती है और इसमें जनसंपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सालयों में वेड्स की संख्या बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयासरत है।  बिस्तरों की संख्या को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।
श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी को उच्चकोटि के चिकित्सकीय सेवायें उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों एवं चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों को बढ़ाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है।
इस दौरान निदेशक एस0जी0पी0जी0आई0, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, विभिन्न विभागाध्यक्ष संस्थान के अधिकारीगणांे व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने