*एसएसपी के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रही है रौनाही थाना पुलिस।*

दुर्घटना को दावत दी रहे है ढाबों के सामने हाइवे की पटरियों पर खड़े वाहन।

सोहावल-अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में हाईवे पर स्थित ढाबों ,होटलों, तथा चौराहों  पर बेतरतीब खड़े वाहन एसएसपी के आदेश की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा रहे हैं।लेकिन स्थानीय पुलिस इसको देख कर भी अनदेखा कर रही है। किसी भी बड़े अधिकारी का आदेश केवल एक दिन केवल छोटे दुकानदारो पर लागू किया जाता है । उसके अगले दिन उसी पुराने रास्ते पर चलना यहाँ की रीत बन गई है।इसका जीता जागता उदाहरण आप रौनाही चौराहे से रौनाही टोल प्लाजा तक देख सकते हैं जहाँ लांग रुट वाली वसे ढाबों और होटलों पर बेतरतीब खड़ी मिल जाएगी। पिछले दिनों रौनाही थाने में चल रहे समाधान दिवस में पहुचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने रौनाही पुलिस को फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया था कि होटलों चौराहों पर खड़े होने वाहनों पर पाबंदी लगाते हुए आज से ही सख्ती से पालन कराया जाय।जिन जिन होटलों ढाबो के पास पार्किग की सुबिधा नही है उसको तत्काल बन्द कराया जाय तथा इसके साथ ही साथ सड़को पर खुले पिट्रोल बेचने वालों पर भी पाबंदी लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की जाय । एसएसपी के इस आदेश की तत्काल सख्ती दिखाई गई और पुलिसकर्मियों ने सड़को चौराहों पर घूमकर छोटे दुकानदारो को सड़क की सीमा में आने वाली दुकानों को तुरन्त हटाने की नोटिस थमा दी।लेकिन उसके बाद आज तक इस अभियान की सुधि तक नही ली गई।जिसके परिणामस्वरूप ढाबो पर इसकी पूरी तरह धज्जियां उड़ाई जा रही है।तहसीन पुर टोल प्लाजा समीप  चंचल ढाबा इसका जीता जागता उदाहरण है।इस होटल पर हमेशा लम्बी दूरी की बसें आड़ी तिरछी खड़ी रहती हैं लेकिन किसी की नजर इधर नही जा रही है । जबकि टोल टैक्स होने के कारण यहाँ हमेशा पुलिस की ड्यूटी रहती है। सरकार का काम है कानून बनाना लेकिन उसका सख्ती से पालन न कराना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।अगर इसी प्रकार लापरवाही चलती रही तो सरकार की किरकिरी तय है। स्थानीय लोगो ने रौनाही थानाध्यक्ष अछय कुमार से इसकी जांच करके अबिलम्ब कार्यवाही करने की मांग किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने