*एसएसपी के आदेश पर दर्जन भर से अधिक लोंगो पर दर्ज हुआ मुकदमा*
🖌️🖌️🖌️🖌️
अयोध्या -रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पिरखौली में जबरिया नाली निर्माण के दौरान दलित युवक की पिटाई करना लोंगो को भारी पड़ गया। मामले में एसएसपी के आदेश पर दर्जन भर से अधिक लोंगो के खिलाफ दलित एक्ट सहित गम्भीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
आरोप है कि ग्राम पिरखौली निवासी शेर बहादुर तिवारी के सहन के सामने गलत दिशा में जबरिया नाली निर्माण को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। इस दौरान एक पक्ष नंदनकुमार सिंह की तरफ से मिली तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष से जुड़े सात लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद दूसरे पक्ष से पीड़ित मुकदमा लिखवाने के लिए थाने का चक्कर काटता रहा। थकहार कर ग्राम पंचायत का मेट विनय रावत ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गोहार लगाई। पीड़ित ने एसएसपी से कहा कि जब वह गलत दिशा में बन रही नाली का प्रधान प्रतिनिधि के कहने पर विरोध किया,तो उसकी प्रथम पक्ष से जुड़े लोंगो ने लाठी डण्डे से पिटाई कर दी और वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा,इलाज के लिए उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। लेकिन पुलिस ने उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया। इसके बाद एसएसपी प्रशांत वर्मा के आआदेश पर दस लोंगो के खिलाफ रौनाही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पूंछे जाने पर सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि घटना में नंद कुमार सिंह,शिवम सिंह,उदयभान,गणेश सिंह,वासदेव सिंह, सौरभ उर्फ हंट्री सिंह,रन बहादुर,मानवेंद्र उर्फ मोनू सिंह,सूर्य प्रताप सिंह सोनू,प्रिंसी सिंह सहित दस नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना की जांच पड़ताल करवाई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know