खुटहन। चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश व चोरों को पकड़ने में बिफल रही है पुलिस
खुटहन, जौनपुर। क्षेत्र में निरंतर हो रही चोरी की घटनाओं से जहाँ लोग भयभीत हैं वहीं पुलिस की नाकामी से चोरों का हौसला और बढ़ता जा रहा है। एक माह के भीतर हुई दर्जन भर छोटी बड़ी चोरियों में एक का भी खुलासा कर पाने में पुलिस पूरी तरह से बिफल रही है। यहाँ तक कि दो घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज में चोर की स्पष्ट पहचान के बाद पुलिस ने अज्ञात के नाम तरीर लिखवाकर केस दर्ज कर लिया। लेकिन पहचान के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी। पहली जुलाई की रात लवायन गाँव के चौराहे पर संचालित सहज जनसेवा केंद्र के शटर का ताला तोड़ चोर भीतर रखा प्रिंटर, लैपटॉप, लेमीनेशन मशीन, सीसीटीवी का कैमरा और आठ सौ नकदी उठा ले गये। केंद्र के संचालक दुर्गेश पासवान के द्वारा जब सीसीटीवी फुटेज निकाला गया तो घटना को अंजाम देने वाले दोनों चोर गाँव के ही निकले। इसी तरह भगमलपुर बाजार में बीते 16 जून की रात चोरों ने एक आभूषण और उसके बगल मिनी बैंक शाखा को निशाना बनाया। आभूषण की दुकान से एक लाख नकदी और सहज केन्द्र से लैपटॉप उठा ले गये। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में देखी गई। चोरी में शामिल दोनों चोरों की पहचान भी कर ली गई। बावजूद इसके पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। ब्यवसायी उमेश सेठ का आरोप है कि तहरीर बदलवाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। बीते 31 मई को शाहपुर सानी गाँव में आयी बारात में शामिल होने गए अजय नाविक की बाइक चोर पार कर दिए। 3 जून को इसी गांव के विद्यालय से चोर 8 पंखे खोल ले गये। 7 जून को गायत्रीनगर डिहिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर से तांबे का नाग और घंटा चोर उठा ले गए। इसी मंदिर से 22 जून को दूसरी बार चोरी हुई। बुढ़नेपुर गांव मे चोरो ने एक ही रात धनराज यादव के घर से लगभग चार लाख के आभूषण उठा ले गए। इसी गांव के महेंद्र मिश्रा के घर से 40 हजार कीमत के जेवर पार कर दिए। इसी रात बगल गांव जोखापुर मे लालमुनि प्रजापति के घर से दो हजार नगदी सहित लगभग 15 हजार के गहने उड़ा दिए। बिशुनपुर बाजार में राजकमल की गुमटी में संचालित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला तोड़ चोर चार लैपटॉप, मोबाइल व ढाई हजार नकदी उठा ले गये। इसके अलावा भी क्षेत्र में कई चोरियां हुई है। जिसमें किसी भी घटना का पुलिस पर्दाफ़ाश नहीं कर सकी है। फिलहाल जनता इन घटनाओं से आक्रोशित है और लोगों में भय व्याप्त है वहीं पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जांच चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know