जलालपुर, अंबेडकर नगर।जलालपुर थाना परिसर में बकरीद त्यौहार एवं कांवर यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में नवागत कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ देवेंद्र कुमार मौर्या ने साफ शब्दों में कहा कि सभी लोग अपना त्यौहार सकुशल संपन्न कराएं, पुलिस का पूरा सहयोग रहेगा। कुबार्नी में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित जानवर की कुबार्नी नहीं होगी। नयी परंपरा कोई नहीं चलेगा जिस तरह से जहां पर जो चल रहा है वह होता रहेगा।
यदि कहीं पर किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो थाने को तत्काल सूचित करें या हमारे पर्सनल नंबर पर सूचित करें।उन्होंने कहा कि कावर यात्रा पर सरकार की तरफ से इस बार नियम बद्ध तरीके से छूट है लेकिन डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। ऐसे में कम आवाज के माध्यम से ही गाने बजाए जाएं।
नवागत कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था से त्योहार मनाए, कहीं कोई दिक्कत व गड़बड़ी होने की सूचना तत्काल दें , जिससे समय रहते निदान हो सके।कोई व्यक्ति यदि अफवाह फैलाते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जेई संतोष शर्मा, ईओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मन्नू मिश्रा, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल कसौधन, देवेश मिश्र,चेयरमैन प्रतिनिधि कमर हयात, केशव श्रीवास्तव, विकास निषाद, अहसन रजा मिसम,रामलाल निषाद, सोनू गोड, इब्ने अली जाफरी,फ़राज़ खान सज्जू,संदीप अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।
बकरीद और कांवर यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know