*रात होते ही काटे जा रहे हरे भरे पेड़*


🖌️🖌️🖌️

अयोध्या-रुदौली वन क्षेत्र में ऐसा कोई पहला मामला नहीं है। विगत एक महीने में करीब चार-पांच बागों के लगभग 100 से अधिक पेडों को नष्ट किया जा चुका है। ताजा मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव का है।

पुराय गांव निवासी अशोक यादव की एक आम की बाग है। बाग में करीब 30 आम के पेड़ थे जो फलदार व छायादार होने के साथ कम उम्र के ही थे। बाग मालिक ने बाजिदपुर निवासी ठेकेदार हाजी इरशाद,कय्यूम व सुहैल के हाथ इसे बेच दिया गया। इसके बाद बाग काट दी गई। क्षेत्र में जो भी प्रतिबंधित वृक्षों की अवैध कटान होती है उसकी लकड़ी क्षेत्र के आरा मशीन संचालक खरीदकर तुरंत चीर फाड़ देते हैं। सूत्रों का दावा है कि पुराय गांव में काटी गई आम की बाग की सारी लकड़ी कूढा सादात स्थित आरा मशीन पर गई। इसे क्षेत्रीय फॉरेस्ट गार्ड अशोक वर्मा ने बरामद भी किया। लकड़ी की लंबाई चौड़ाई की भी माप की लेकिन अब तक आरा मशीन मालिक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई।

पुलिस कर्मियों ने ठेकेदारों से मिलकर 30 आम के पेड़ कटवा डाले: पटरंगा थाने की कमान भी एसएचओ शिव बालक ने अभी संभाली ही थी कि हाइवे पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने ठेकेदारों से मिलकर लगभग 30 आम के पेड़ कटवा डाले। हालांकि थाना प्रभारी ने इस संबंध में बाग मालिक व तीन ठेकेदारों सहित चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने