गंगा में लहर मारने के कारण नाव डगमगाई और महिला की साड़ी बिना ढक्कन के चल रहे इंजन में फंस गया। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक महिला का पैर इंजन की जद में आ गया। घटना में एक पैर बुरी तरह से कुचल गया। किसी तरह से इंजन को बंद कर महिला की जान को बचाया गया। गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों को महिला का कुचला पैर काटना पड़ गया। मामले को लेकर तुलसीपुर महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर प्रशांत सहाय ने दो नाविकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नाविकों से इंजन का ढक्कन लगाने के लिए कई बार बोला लेकिन वो ढक्कन लगाने के लिए तैयार नहीं हुए। जिसका नतीजा रहा कि सिंधिया घाट के सामने गंगा में लहर मारने के कारण नाव डगमगाई। इस कारण प्रशांत की पत्नी विभा सहाय की साड़ी और पैर इंजन में फंस गया। नाविकों की लापरवाही के कारण पैर क्षत-विक्षत हो गया । जांघ की हड्डी टूट गई। किसी तरह अन्य नाविकों की मदद से साड़ी काटकर पैर निकाला गया। घायल को महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला का पैर काटकर उसकी जान बचाई।
गंगा में वोटिंग करते समय नाव कें इंजन में फंसने से महिला का पैर कटा : काशी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know