*सिपाही द्वारा भूमि कब्जा करने की शिकायत एसएसपी अयोध्या और जिलाधिकारी से की गई*
*अयोध्या*
, शिकायतकर्ता राम सागर पुत्र गुरु प्रसाद निवासी जिला गोंडा ने एसएसपी अयोध्या से एक सिपाही द्वारा अपनी भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायत एसएसपी से की है मामला दर असल ये है की
राम सागर पुत्र गुरुप्रसाद निवासी जिला गोंडा ने
जिला फैजाबाद अयोध्या में साकेत गोट फार्मिंग कंपनी द्वारा मांझा कला भूमि गाटा संख्या 822 तहसील सोहावल में कराई गई प्लाटिंग में एक प्लाट बुक कराया जिसमें शिकायतकर्ता राम सागर ने अपने कई
सह योगियों के साथ मिलकर 22 लाख 60 हजार रुपए दिनांक 10/ 7/2015 को कंपनी के मद में 40 बाई 55× 22 सौ वर्ग फिट के भूखंड के बाबत अदा किया जिसके बदले में कंपनी के द्वारा हस्ताक्षरित रिसीविंग भी उपलब्ध कराया कंपनी ने राम सागर को भूमि का कब्जा दखल भी हस्तांतरित कर दिया राम सागर की माने तो उन्होंने तत्काल ही अपने प्लाट पर नींव भरवा कर छोटी बाउंड्री भी करवा लिया परंतु उसी गाटा संख्या 822 में जिला अयोध्या में पुलिस विभाग में तैनात मुकेश यादव ने दिनांक 9/ 4 /22 को अपनी पत्नी श्रीमती शालिनी यादव के नाम से विक्रेता सीता पति पत्नी गंगाराम निवासी बड़हल कला तहसील हरैया जिला बस्ती से 20 * 60 यानी 1200 वर्ग फुट है भूमि क्रय किया परंतु सिपाही मुकेश यादव द्वारा क्रय की गई जमीन पर उनको कब्जा दखल नहीं मिल सका जिसके कारण मुकेश यादव द्वारा अपनी भूमि पर कब्जा प्राप्त ना हो पाने के कारण मुकेश यादव शिकायतकर्ता राम सागर की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लेने पर आमादा है शिकायतकर्ता ने लिखित तौर पर एसएसपी अयोध्या को कहां है की सिपाही मुकेश यादव अपने कई साथियों के साथ मिलकर हमारी बाउंड्री तोड़ देते हैं तथा कब्जा करने का प्रयास करते हैं जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता राम सागर पहुंचा तो मुकेश यादव राम सागर से अपने को क्राइम ब्रांच में होने का धौंस देते हुए जान से मारने की धमकी भी देते हैं राम सागर ने एसएसपी अयोध्या से शिकायत करते हुए कहा कि मुकेश यादव द्वारा क्रय की गई भूमि की लंबाई चौड़ाई 20×60 है जबकि हमारी भूमि की लंबाई चौड़ाई 40 गुणे 55 है
मुकेश यादव अपने स्वयं को पुलिस विभाग में होने का नाजायज फायदा उठा कर हमारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लेना चाहता है जिसको लेकर शिकायतकर्ता राम सागर ने अयोध्या एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है जिस पर एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे ने शिकायतकर्ता राम सागर को आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
इसके अलावा पीड़ित रामसागर ने जिलाधिकारी अयोध्या से भी इस संबंध में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know