अयोध्या
 कुर्बानी की फोटो-वीडियो वायरल हुए तो जाएंगे जेल, सड़क और नाली में नहीं दिखना चाहिए खून, बकरीद पर सरकार की गाइडलाइन जारी।योगी सरकार ने बकरीद पर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। भड़काऊ भाषण से लेकर कुर्बानी की फोटो तक पोस्ट करने वालों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन को हर वायरल मैसेज और फोटो की मॉनिटरिंग करने को कहा गया है। ऐसी पोस्ट पर खास नजर रहेगी, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती हो। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं।
इस खबर में हमने आपके लिए एक पोल भी रखा है। आप हिस्सा लेकर जवाब भी दे सकते हैं।शासन की ओर से बकरीद, कांवड़ यात्रा और सावन को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली धर्म से जुड़ी हर फोटो और कमेंट पर नजर रखें। समय रहते उनका खंडन किया जाए। साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट पर एक्शन लिया जाए। कुर्बानी से जुड़ी फोटो पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। बकरीद को लेकर सीएम ऑफिस से किया गया ट्वीट। बकरीद को लेकर सीएम ऑफिस से किया गया ट्वीट। यूपी के सभी कमिश्नर से लेकर एस एसपी से कहा गया है कि खुले में कुर्बानी न हो। सड़क और नाली में खून नहीं दिखना चाहिए। कुर्बानी के बाद अपशिष्ट को जल्द से जल्द बंद वाहनों से ले जाकर उसको डंप करें। लखनऊ के कमिश्नर रोशन जैकब ने इसके लिए नगर निगम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। यूपी में त्योहार के दौरान शस्त्रों का प्रदर्शन भी नहीं होगा। शरारत से भरे बयान देने वालों से जीरो टॉलरेंस की नीति से निपटने के लिए पुलिस लगातार गश्त करेगी। किसी संवेदनशील सूचना पर डीएम और एस एसपी खुद मौके पर जाएंगे। माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।बकरीद पर सभी जिलों में संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। किसी भी दशा में कोई नई धार्मिक परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करेंगे। बकरीद पर कुर्बानी तय स्थानों पर होगी। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 अयोध्या  
 जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र के पारा ताजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक प्रेम कुमार कोरी उम्र लगभग 23 बर्ष ने लगाई फांसी यह मामला पारा ताजपुर के पूर्व स्थित गौरा तालाब के पास आम के पेड़ की डाल से गमछे के सहारे लगाई फांसी  युवक की पहचान प्रेम कुमार कोरी पुत्र राजेंद्र प्रसाद कोरी के रुप में हुई सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने