*श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव।*


*अयोध्या*


राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। राम मंदिर मॉडल के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में भी बड़ा बदलाव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया है।
ट्रस्ट के अनुसार अब 70 एकड़ भूमि में से सिर्फ 20 एकड़ जमीन पर ही भवन का निर्माण किया जाएगा जबकि 50 एकड़ जमीनों पर राम भक्तों की सुविधाओं के लिए प्राकृतिक क्षेत्र के रूप में विकसित कर वन वाटिका का निर्माण किया जाएगा। बीते दिनों भवन निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है।
वहीं, ट्रस्ट का दावा है कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें भगवान को उनके गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ0 अनिल मिश्रा ने बताया कि 17 हजार पत्थर कुल प्लिंथ निर्माण में लगने हैं, जिसमें 14 हजार पत्थर आ चुके हैं। लगभग 11 हजार पत्थर अभी तक लग चुके हैं। गर्भ गृह निर्माण के लिए पत्थरों को रखे जाने का कार्य जारी हुआ था, वहां पर भी प्रगति है।
लगभग 75 पत्थर लग चुके हैं और गर्भगृह के पत्थरों को लगाने का काम नीचे से ऊपर की तरफ बढ़ना है। इस वक्त गर्भगृह की परिक्रमा का निर्माण चल रहा है और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। मंदिर की ऊंचाई का काम भी बढ़ता जा रहा है या यूं कहें कि राम मंदिर निर्माण के लिए चबूतरे के निर्माण में 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने