खुटहन/जौनपुर। दलित और आदिवासियों के संख्या के आधार पर कम पारित हुआ बजट
खुटहन,जौनपुर। एससी एसटी सब प्लान अभियान मंच की अध्यक्ष ऊषा देवी की अध्यक्षता में गुरूवार को इमामपुर गाँव में एक बैठक की गई। जिसमें संस्था के सदस्यों व अन्य लोगों के समक्ष प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर चर्चा कर इसमें दलित और आदिवासियों की संख्या के आधार पर उनके उत्थान के लिए कम धन दिए जाने का आरोप लगाया गया। श्रीमती ऊषा ने कहा कि प्रदेश की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति के 20.7 प्रतिशत तथा जनजाति 6 प्रतिशत है। दोनों को मिलाकर 26.7 प्रतिशत आबादी है। अर्थात कुल जनसंख्या का चौथाई से अधिक दलितों की संख्या है। इस हिसाब से अनुसूचित जाति के लिए 571813 करोड़ तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 37575 करोड़ धनराशि आवंटित होनी चाहिए थी। जब कि सरकार ने इनके उत्थान के लिए मात्र 2109 करोड़ प्रस्तावित किया है। जो आवश्यकता से बहुत कम है। इस मौके पर छोटेलाल, रेशमा, प्रमीला, चमेला, जगदीश, संतराम आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know