गोसाईगंज: इंजन के सॉफ्ट में फंसी साड़ी, महिला की मौत
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#अयोध्या 
=======  जिले के गोसाईगंज कोतवाली इलाके के रूहियावा गांव का मजरा ऊंचेगांव सरैया में डीजल इंजन में फंसकर महिला मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऊंचेगांव सरैया निवासनी झिनका देवी पत्नी स्वर्गीय राम भवन 60 शनिवार की सुबह अपने सात महिला साथियों के साथ धान की रोपाई करने निकली।
      वे सब धान की रोपाई कर रही थी कि दोपहर लगभग 11 बजे आसमान में बादल आए हवा चली और बरसात होने लगी। बरसात से बचने के लिए रोपाई कर रही सभी महिलाएं थोड़ी दूर पर सिंचाई के लिए चल रहे इंजन के पास आईं। उसी दौरान झिनका देवी की साड़ी इंजन के शाफ़्ट में फंस गई।
       उन्हें इंजन में फंसा देख साथी मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में इंजन बंद करके साड़ी को अलग किया गया परंतु तबतक देर हो चुकी थी। झिनका देवी काल के गाल में समा चुकी थी। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। चौकी इंचार्ज मुनिमन रंजन दूबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने