गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व चुनार तहसील के शक्तेशगढ़ आश्रम पर आज लगभग 14 लाख भक्तगणो ने स्वामी श्री अड़गड़ानंद जी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए आये आश्रम पर शिष्यों का आने का सिलसिला सोमवार से ही शुरु रहा स्वामी श्री राम महाराज (मड़ईया बाबा) जी ने स्वामी जी का पूजा अर्चना किये भक्तगणों को आशीर्वाद प्रदान किये वहीं आश्रम में शिष्यों के रहने व पूजा अर्चना करने की व्यवस्था किया गया विशालभंडारे का आयोजन भी रहा आश्रम मे गुरु पूजा में शामिल विभिन्न प्रांतों के भक्तगण आश्रम में आए वह आसपास के भक्तगण सरैया चुनार बटौवा पसियाही बगहा खैरा राजगढ़ आदि सेवा में लगे रहे वहीं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी रखी आश्रम पर बड़ी संख्या में भक्तगणो के जुटने को देखते हुए पूरे आश्रम और आसपास के क्षेत्रों को पुलिस प्रशासन द्वारा कई सेक्टरों में बांटा गया प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस निरीक्षक की तैनाती की गई आसपास के थानो के थाना प्रभारीयो की ड्यूटी लगाई गई इसके अलावा पीएसी भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही, महिला प्रशासन भी तैनात रही , स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही, सेवा में भक्तगण भी लगे रहे
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु का आशीर्वाद पाने के लिए शक्तेशगढ़ आश्रम पर लाखों संख्या में उमड़े भक्तगण व विशाल भंडारे का आयोजन रहा
JITENDRA KUMAR
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know