जिला विद्यालय निरीक्षक के औचक निरीक्षण में नहीं मिले एक भी छात्र रोका वेतन


         गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
 अम्बेडकरनगर। राजकीय और संस्कृत विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने निकले जिला विद्यालय निरीक्षक को शाखा गुरुकुल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा में एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिले। नाराज डीआइओएस ने प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। शनिवार को डीआइओएस प्रवीण कुमार मिश्र ने राजकीय बालिका विद्यालय अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया। यहां 142 बालिकाओं के सापेक्ष 74 बालिकाएं उपस्थित मिलीं। उक्त विद्यालय जर्जर घोषित है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां अध्ययनरत बालिकाओं को एक माह पूर्व ही राजकीय विद्यालय अकबरपुर में शिफ्ट करने के आदेश दिया गया था, जिसका पालन प्रधानाचार्या शांति प्रजापति ने नहीं किया। डीआइओएस ने प्रधानाचार्या को फटकार लगाते हुए दो दिनों के भीतर विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं समेत स्टाफ को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसके बाद शाखा गुरुकुल संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा पहुंचे। मौके पर प्रधानाचार्य सुधाकर पांडेय के अलावा सहायक अध्यापक उमेश द्विवेदी और संजय कुमार तिवारी मौजूद थे, जब प्रधानाचार्य से बच्चों की उपस्थित रजिस्टर मांगा गया तो वह मुहैया नहीं करा सके। इस पर कार्रवाई की बात कही। डीआइओएस ने राजकीय विद्यालय अकबरपुर को भी निरीक्षण किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने