कैदी ने जेल के अंदर की आत्महत्या !
.
शौचालय के अंदर ब्लेड से रेत डाला गला
जेल प्रशासन में हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस
.
हरदोई। दहेज़ हत्या के मामले में जेल में सज़ा काट रहे कैदी ने शौचालय के अंदर ब्लेड से अपना गला रेत डाला। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताते हैं कि साण्डी थाने के काईमऊ निवासी 25 वर्षीय सलमान पुत्र नौशाद 2020 से धारा 498/304- बी के तहत जेल में सज़ा काट रहा था। रविवार को उसने वहीं शौचालय के अंदर ब्लेड से अपना गला रेत डाला। इसका पता होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। खून से लथपथ हुए कैदी को आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। खबर सुनते ही एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय अपनी टीम के साथ जेल पहुंचे। उन्होंने जेल प्रशासन के लोगों और कैदी सलमान के साथ बैरक में बंद कैदियों से इस बाबत पूछताछ की। पुलिस इस संगीन मामले की बड़ी बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है। कैदी सलमान ने आखिर इस तरह का कदम क्यो उठाया ? इस बारे में फिलहाल कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
------
जेल में कहां से आया ब्लेड ?
#हरदोई। दहेज़ हत्या के मामले में सज़ा काट रहे सलमान ने जिस ब्लेड से अपना गला काटा,वह ब्लेड उस तक कैसे पहुंचा ? जेल के अंदर जब इस तरह की चीज़ें ले जाना गैर-कानूनी है,तो फिर इस तरह का गैर-कानूनी काम किसने और किसके इशारे पर किया ? हर कोई इन सवालों का जवाब तलाश रहा है।
-------------
घर वालों के सिर फोड़ा जा रहा ठीकरा
#हरदोई। प्रभारी जेल अधीक्षक संजय कुमार ने बड़ी साफगोई से बताया कि सलमान से उसके घर वाले मिलाई करने के लिए आए थे। लग रहा है कि उन्हीं में से किसी एक ने सलमान को ब्लेड ला कर दिया होगा। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
-
जेल प्रशासन पर आ सकती है जांच की आंच
हरदोई। जिस तरह से जेल प्रशासन ने ब्लेड से गला काट कर आत्महत्या करने के मामले में अपनी सफाई दी है, उससे साबित होता है कि पहले की तरह अब जेलों की चौकसी नहीं की जाती है। प्रभारी जेल अधीक्षक ने जो बताया, उसने खुद ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। ज़ाहिर सी बात है कि जेल प्रशासन पर मामले की जांच की आंच आ सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने