जौनपुर। अनियंत्रित बस पलटी, सात घायल में दो गंभीर
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के परसुपुर गांव में गुरुवार को तड़के लगभग साढ़े पाँच बजे से दिल्ली से चालीस यात्रियों को लेकर वाराणसी जा रही डबल डेकर की बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह कोतवाली पुलिस और पंवारा पुलिस के साथ मौके पर पहुचकर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी मछलीशहर भेजवाया। जहां पर दो लोगों की हालत गंभीर होने से चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। बतातें हैं कि बुधवार को एक डबल डेकर की बस यूपी 78 एफटी 0573 दिल्ली से 40 यात्रियो को लेकर वाराणसी के लिए निकली थी।गुरुवार को भोर में लगभग साढ़े पाँच बजे मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के परसुपुर में पहुचते ही अचानक सड़क पर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार होने लगी। चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग मौके पर पहुच गए और बस सवार लोगो को बाहर निकालने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ अतर सिंह कोतवाल देवानन्द रजक और थानाध्यक्ष पंवारा रामसरिख के साथ मौके पर पहुच गए और हादसे में घायल बरस्ता 36 पत्नी इस्तियाक अहमद निवासी उर्दुबाज़ार थाना शहर कोतवाली, विनोद 28 पुत्र विजय कुमार लाइनबाजार थाना लाइनबाजार खुर्सीद 50 पुत्र अब्दुल कचगांव थाना लाइनबाजार एंव इस्तियाक 44 पुत्र अहमद अली उर्दुबाज़ार थाना शहर कोतवाली समेत सात लोगो एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजवाया। जहां पर बरस्ता और इस्तियाक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सड़क पर बस पलटने के कारण घटना स्थल के दिनों तरफ लम्बा जाम लग गया। जाम के चलते स्कूली बस समेत, रोडवेज, निजी वाहन और ट्रक जाम में घण्टो फसे रहे। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से बस को सड़क से हटवाकर आवागमन को शुरू कराया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सास ली।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know