जौनपुर। वृद्ध सास, मासूमों के साथ घर के बाहर गुजारी पूरी रात

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार स्थित मकान में ताला बंद होने के कारण एक महिला को अपने दो मासूम बच्चे तथा बीमारी से जूझ रही वृद्ध सास के साथ घर के सामने चबूतरे पर रात बितानी पड़ी। महिला रात को थानाध्यक्ष जलालपुर, सीओ केराकत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर को फोन लगाकर न्याय की गुहार लगाती रही, परंतु बेबस महिला को न्याय दिलाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही। ज्ञात हो कि  त्रिलोचन कस्बे में स्थित एक मकान के बंटवारे को लेकर पप्पी तथा गजाला के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। दोनों लोगों के पति रोजी- रोटी के चक्कर में सऊदी में रहते हैं। रविवार की सुबह कुछ कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्षों से महिलाएं थाने पर पहुंच गई। पुलिस ने पप्पी पक्ष का मुकदमा दर्ज कर लिया और गजाला पक्ष का मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने के लिए गजाला अपनी बूढ़ी सास के साथ देर शाम तक थाने पर बैठी रही, जब पुलिस ने गजाला का मुकदमा नहीं दर्ज किया तो वह वापस घर चली गई। घर जाकर देखा तो मकान के दरवाजे में ताला बंद है। अगल-बगल पता करने के बाद पता चला कि पप्पी पक्ष के लोग घर में ताला बंद करके कहीं चले गए हैं। मकान में ताला बंद हो जाने से गजाला पूरी तरह बेबस नजर आई। गजाला ने बताया कि मेरे बूढ़ी सास को दिल का दौरा पड़ने की बीमारी है। घर के अंदर उनकी दवा है बाहर से ताला बंद है। खाने पीने का सामान भी घर के अंदर बंद है। भूख से बच्चे तड़प रहे हैं और रो रहे हैं। पुलिस आई थी परंतु बिना किसी कार्रवाई की वापस चली गई। घर के बाहर चबूतरे पर पुरी रात महिला अपने 3 साल के बेटे तैमूर तथा 6 साल की बेटी, जैनब खातून एंव 72 साल की बूढ़ी सास के साथ बैठी रही। महिला ने बताया कि वह रात भर पुलिस अधिकारियों को फोन करती रही परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, सिर्फ अधिकारियों  द्वारा जल्द सहायता का आश्वासन दिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने