*सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर ले गए साथ, करा ली जमीन की रजिस्ट्री*
🖌️🖌️
अयोध्या-पूराबाजार। जिले के पूराबाजार के एक गांव निवासी को कुछ लोग किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के नाम पर ले गए और धोखे से उसकी भूमि की रजिस्ट्री करा ली। अब ठगे गए व्यक्ति की पत्नी ने तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई हैपुलिस को दिए गए तहरीर में महराजगंज थाने के खानपुर मजरे पुरसाये निवासी पीड़ित महिला सुनीता दूबे ने कहा है कि पति शत्रुघ्न दूबे को गांव के ही जय सियाराम पांडे, रंगनाथ पांडे व रसूलाबाद मजरे माफीदार का पुरवा निवासी अखिलेश तिवारी 7 जुलाई को दिन में करीब दस बजे घर पहुंचे और किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने की बात कहकर लेकर चले गए। हमको मना कर दिया कि तुम्हारा कोई काम नहीं है।7 जुलाई को शाम तक पति के घर वापस न आने पर आरोपी के घर पहुंचने पर उनसे जानकारी मंगा तो कहा की हमें पता नहीं है। देर रात करीब 8 बजे पति वापस आए तब बताया आरोपियों ने जबरिया कुछ जमीन रजिस्ट्री करा लिया है। पीड़ित महिला ने बहला-फुसलाकर जबरन जमीन का पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। महाराजगंज थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know