बदलापुर/जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत सम्पन्न हुई शैक्षिक संगोष्ठी
बदलापुर,जौनपुर। विकासखंड के देवापट्टी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शासन के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर किया। सेवित बस्तियों से होकर रैली का समापन विद्यालय परिसर में शैक्षिक संगोष्ठी के साथ हुआ। शैक्षिक संगोष्ठी में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। अभिभावकों से अपील की गयी कि वो प्रति दिन बच्चों को स्कूल भेजें। शासन द्वारा बच्चों को उपलब्ध करायी गयी धनराशि से निर्धारित सुविधाओं को बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। अभिभावकों से इस पर भी चर्चा किया गया कि शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की फोटो ग्राफ अपलोड करने के उपरांत ही अगले सत्र में सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकेगा। शतप्रतिशत नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को अपने सेवित क्षेत्र में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं शत प्रतिशत नामांकन हेतु आग्रह किया गया। पठन पाठन के साथ ही साथ सभी अध्यापकों को भी हर घर दस्तक देकर ये सुनिश्चित करने का सुझाव दिया गया कि वे शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करायें। अन्त में सभी आगन्तुकों के प्रति प्रधानाध्यापक उमाशंकर द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्रनाथ उपाध्याय ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know