खुटहन। विद्यालयों के कायाकल्प में बेहतरीन कार्य हेतु सोनी समेत तीन प्रधान किए गए सम्मानित
खुटहन,जौनपुर। ब्लाक मुख्यालय के सभागार में शनिवार को आयोजित समारोह में विद्यालयों के कायाकल्प में बेहतरीन कार्य कराने हेतु पत्रकार से प्रधान बने इमामपुर गांव के प्रधान संतलाल सोनी को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव तथा बीडीओ वीर भानु सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके अलावा पिलकिछा गांव की युवा ग्राम प्रधान सुषमा यादव तथा तिघरा गांव के प्रधान राजू गुप्ता को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा - सरकार की मंशा के अनुरूप गांव का विकास करने वाले जनप्रतिनिधियों को समय समय पर सम्मानित किया जाना चाहिए। जिससे गांव के विकास में उनके हौसलों की उड़ान में निरंतरता बनी रहे। मंच से सम्मानित तीनों ग्राम प्रधानों ने विद्यालयों के कायाकल्प के क्षेत्र में अच्छे कार्य किए हैं, जो अन्य ग्राम प्रधानों के लिए अनुकरणीय है। अब गांवों के विकास के लिए न तो धन की कमी है और न ही किसी के साथ भेदभाव की गुंजाइश है। सभी ग्राम प्रतिनिधियों को आगे बढ़कर अपने अपने गांव के विकास पर जोर देना चाहिए। तभी एकात्म मानव की सच्ची परिकल्पना साकार हो सकेगी। खण्ड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह ने कहा मुख्य विकास अधिकारी सीलमपुर साई तेजा के निर्देशन मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 19 बिंदुओं पर ब्लॉक के कुल 95 विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य चल रहा है। इनमे से अधिकाश विधालयों में कार्य पूर्ण होने के कगार पर है। कार्य सम्पन्न होने के पश्चात शेष ग्राम प्रधानों को भी शीघ्र ही प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संचालन बीडीओ वीरभानु सिंह ने किया। इस मौके पर एडीओ दुर्ग विजय सिंह, एडीओ पंचायत अखिलेश वर्मा, संजीव गुप्ता, रामचंद्र यादव, नेहा गौतम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know