*हम सभी को जाति धर्म से उठकर  देश के लिए कार्य करने की जरूरत है : रवि कान्त पटेल*
 
दिल्ली । जबतक मानव में जाति धर्म की भावना भरी रहेगी तब तक मानव केवल अपने जाति धर्म के लोगों के लिए ही कार्य करेगा और दूसरे जाति धर्म के लोगों का विरोध भी करेगा । इसलिए हम सभी को जाति धर्म से हटकर एक सच्चा भारतीय होकर कार्य करने की जरूरत है । यदि हम अपने आपको सच्चा भारतीय बनकर कार्य करें तो पायेंगे कि जो अपमानजनक बातें दूसरे जाति धर्म के लोगों के लिए आती हैं । वो आना बंद हो जायेगी । एंव एक अच्छा व्यक्ति उसे ही कहते हैं जो मानवता के लिए कार्य करता हो । ये बात छात्र नेता इंजीनियर रवि कान्त पटेल ने अपने दिल्ली प्रदेश के दौरे के दौरान कही । जानकारी के मुताबिक पिछले 25 जून से ही रवि कान्त पटेल दिल्ली प्रदेश के समस्त जिलों में युवाओं एंव उत्तर प्रदेश एंव बिहार से आकर बसे हुए लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जान रहे हैं । आगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एंव बिहार की सरकार भी आज तक प्रदेश के अन्दर रोजगार की व्यवस्था नहीं कर पायी है । उत्तर प्रदेश एंव बिहार सरकार को अपने लोगों की कोई चिंता नहीं है ।  भारतीय युवा जागरूक समाज के वरिष्ठ सलाहकार बिजेंद्र सिंह ( पूर्व आईपीएस अधिकारी) ने कहा कि  मानव के अन्दर मानवता होना बहुत ही जरूरी है । गौतम बुद्ध ने अपना पूरा जीवन मानवता की बात की । गौतम बुद्ध ने सदैव लोगों के भीतर पल रहे जाति धर्म की भावना को खत्म करने का प्रयास किया । एंव आज उन्हीं के कर्मस्थली प्रदेश उत्तर प्रदेश एंव बिहार के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है । सरकार भी केवल कुछ लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है एंव गरीब व्यक्तियों का कोई ख्याल नहीं कर रही है । रवि कान्त पटेल के इस जन सम्पर्क दौरे के दौरान प्रोफेसर एनपी सिन्हा , हरेराम सिंह , मनोरंजन पटेल विष्णु कुमार , एवं अन्य कई  लोगों ने दिल्ली प्रदेश में आकर रहने वाले लोगों से संपर्क कराने का कार्य किया । एंव उनके समस्याओं को खत्म करने का संकल्प लिया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने