औरैया // चोरों ने शुक्रवार देर रात फफूंद थाना क्षेत्र के जुआं स्थित दो घरों को निशाना बनाकर हजारों की नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया जानकारी होने पर रातभर जागकर ग्रामीणों ने घरों की रखवाली की और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े किए पुलिस ने छानबीन कर एक संदिग्ध को उठाया है जुआ गांव निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता ने थाने में तहरीर दी कि शुक्रवार रात वह कमरे और छोटा भाई संजीव छत पर सो रहा था तभी देर रात को चोर छत के रास्ते घर में घुसे और कमरे में रखे 50 हजार रुपये और छत पर सो रहे भाई का मोबाइल चोरी कर ले गए इसके बाद चोरों ने गांव में नरेंद्र राठौर के घर को निशाना बनाया यहां पर भी चोरों ने कमरे में टंगी लोअर में रखे साढ़े चार हजार रुपये और एक प्रेस चोरी कर ली खटपट होने पर परिजन जाग गए और शोर मचाया लोगों के जागने पर चोर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए ग्रामीणों ने पुलिस की रात की गश्त पर सवाल उठाए। पुलिस तहरीर के आधार पर एक नामजद युवक को उठाकर अपने साथ ले गई थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी घर से हजारों की नकदी व जेवर चोरी बिधूना कोतवाली में लुधपुरा गांव निवासी अनीता देवी पत्नी धनीराम ने तहरीर दी कि शनिवार को वह खेत पर मजदूरी करने गई थी तभी एक युवक गेट की कुंडी तोड़कर घर में घुस आया और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर छह हजार रुपय, सोने के झाला, दो अंगूठियां, मंगलसूत्र, चांदी की पायलें व करधनी व कीमती सामान चोरी कर ले गया कोतवाली प्रभारी जीवाराम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने