मुंगराबादशाहपुर। चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम रही है पुलिस
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र में स्थित दौलतिया मंदिर पर चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है स्थानीय पुलिस,नदारद रहते हैं सुरक्षाकर्मी। बतातें चलें कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड सटवां विद्यालय के पास स्थित नामचीन दौलतिया मंदिर पर हर मंगलवार मेला लगता है जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है दूर दराज के क्षेत्रों से भी लोग दर्शन करने के लिए यहां आते हैं। वहीं मंदिर में दर्शन को आए महिला श्रद्धालुओं के साथ हो रहे चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई है। बीते मंगलवार को एक महिला चैन स्नेचिंग गिरोह का शिकार हुई थी। लोगों का कहना है कि मेले के दिन ही चैन स्नेचिंग का गिरोह सक्रिय रहता है और नदारद रहे सुरक्षाकर्मी का फायदा उठाकर गिरोह चैन स्नेचिंग की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम देते हुए निकल जाते हैं वहीं मुंगराबादशाहपुर पुलिस इन घटनाओं को अंजाम दे रहे गिरोह को पकड़ने में नाकामयाब रही है। मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को तैनात किए गए पुलिसकर्मी गायब रहते हैं और घटना घटित होने के बाद दिखाई देते हैं। लोगों ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर में लगे हुए कैमरे भी काम नहीं कर रहे हैं फिलहाल मेले में आए दिन हौसला बुलंद चोर चैन स्नेचिंग व चोरी की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। पुलिस सक्रिय गिरोह को पकड़ने बिल्कुल गंभीर नहीं है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know