खुटहन। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुई शिवलिंग की स्थापना
भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने किया रुद्राभिषेक
खुटहन,जौनपुर। खुटहन क्षेत्र की सीमा से सटे सुलतानपुर जनपद के दसगरपारा गॉव स्थित चौरी माता परिसर में स्थापित नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से शिवलिंग की स्थापना कराई गई। शिव भक्तो ने शिव आराधना के बीच शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। मातृशक्ति ने पार्वती शिव स्त्रोत मन्त्र गाकर शिव चालीसा का पाठ किया। शिव भक्तों द्वारा हर हर महादेव, बोल बम के उद्घोष से सारा वातावरण शिवमय हो उठा। इसके बाद आयोजित भंडारे में शिव भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। शिवलिंग की स्थापना से पूर्व इमिलिया घाट पर आदि गंगा गोमती के पावन तट पर शिवलिंग को स्नान कराया गया। ततपश्चात गोमती तट स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग का मिलाप हुआ। उसके बाद गजेंद्रपुर गॉव स्थित अति प्राचीन सती माता मंदिर में ज्योति प्रज्ज्वलित कराकर पुनः दुर्गा माता मंदिर परिसर में पंडित रामजीत शुक्ला, रवि शुक्ला तथा तीर्थराज पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवलिंग की स्थापना कराई। पूजावेदी पर बैठे यजमान डॉ अखण्ड प्रताप सिंह व उनकी धर्मपत्नी मधू सिंह समेत उपस्थित शिवभक्तों ने शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। भजन गायक सत्यम मनचला के बम बम बोल रहा है काशी, हर हर शम्भू आदि गीतों पर शिवभक्त थिरकने लगे। अंत मे पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह ने उपस्थित सभी शिवभक्तों को आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधान राधा सिंह, विजय सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, भोलू सिंह, राम सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, ब्रह्मचारी तिवारी, उज्ज्वल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know