रामनगर विद्युत उप केंद्र के उपभोक्ता हुए परेशान विद्युत कटौती से जनता परेशान है
अंबेडकर नगर विद्युत उप केंद्र रामनगर के विद्युत कटौती से उपभोक्ता हो गए परेशान दिन में बिजली आए दिन गायब रहती है मुश्किल से 2-3 घंटे दी जाती है अब रात में भी बिजली आए दिन गुल हो जाती है रामनगर विद्युत उपकेंद्र की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है जनता बुनकरों एवं व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहाहै किसनों के धान रोपाई का सीजन चल रहा है जिससे किसान परेशान बेहाल हैं बिजली दिन रात मिलाकर अक्सर गायब रहती है जिसका कोई रूट या समय नहीं है यहां के उपभोक्ता बार-बार उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली व्यवस्था सुधर नहीं रही है जिस तरीके से योगी सरकार में पिछली बार बिजली व्यवस्था में अपार सुधार हुआ था बाजार गांव कस्बों में बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी जनता योगी सरकार की बड़ाई करते नहीं थकती थी उसी का विलोम अबकी बार देखने को मिल रहा है प्रदेश में योगीजी की सरकार बनी है जनता बिजली की जर्जर व्यवस्था को देखकर कोस रही है जिसका लोगों में भारी आक्रोश है जनता में तरह-तरह की चर्चाएं हैं अंबेडकर नगर के पांचों विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक निर्वाचित हुए हैं इसीलिए ऐसी व्यवस्था है अंबेडकरनगर की जर्जर विद्युत व्यवस्था को लेकर विधानसभा में प्रश्न करने की जरूरत है जिससे यहां की जर्जर विद्युत व्यवस्था सुधारा जा सके या यहां के अधिकारी कर्मचारी जनता के धैर्य को देख रहे हैं जहांगीरगंज नवनिर्वाचित नगर पंचायत होने के बावजूद भी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए बहुत लंबी लाइन लगी हुई है लेकिन विद्युत व्यवस्था पर कोई नेता आगे नहीं आ रहा बिजली अव्यवस्था पर सभी उम्मीदवार चुप्पी साधे हुए हैं व्यापारियों बुनकरों एवं जनता की आवाज कोई उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने को तैयार नहीं है उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ अनवर महामंत्री भगवती जयसवाल सपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र नाथ त्रिपाठी पूर्व प्रधान मोहम्मद हारुन अंसारी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजकुमार सेठ आदि लोगों ने यह मांग की है रामनगर विद्युत उप केंद्र की विद्युत व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक कराई जाए जिससे उपभोक्ताओं में बढ़ रहे आक्रोश को रोका जा सके
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know