जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर इकाई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सम्पन्न
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर के जिला इकाई के अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव एवं उनकी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बीआरपी इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि आभाकाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव जी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, पूर्वी संभाग के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री श्यामचन्द्र श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकेश सहारा जी रहे। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ मुकेश श्रीवास्तव एवं अतिथि गणों द्वारा भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व गायक पंकज श्रीवास्तव व शैली गगन जी द्वारा चित्रगुप्त जी के आरती करके किया गया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव एवं समस्त पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण कराया गया तथा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ को एकजुट होने की आवश्यकता हैं हम राजनैतिक रूप से पीछे होते चले जा रहे हैं आर्थिक रूप से भी कमजोर होते जा रहे हैं, नौकरी एकमात्र जीविका रही है अब उसमें भी हम पीछे होते चले जा रहे हैं। राजनीतिक क्षेत्र में भी कोई भी दल हमको पूछने वाला नहीं है। आज जरूरत है कि हम एक होकर एक ताकत बने और अपने समाज का उत्थान कर सकें। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने डॉक्टर इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा संगठन 22 स्टेट में काम कर रहा है मैं पूरे प्रदेश का भ्रमण कर का समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा हूं हमारे पूर्वजों ने देश में अपनी विरासत दी है चाहे भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी रहे हो या प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी रहे हो आज भी उनकी ईमानदारी की लोग कसमें खाते हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र में अगर यदि किसी का नाम आता है तो तो स्वामी विवेकानंद जी को हम नहीं भुला सकते उनसे बड़ा विद्वान पुरुष धरती के नहीं था। मात्र 19 साल की आयु में अपने प्राणों की आहुति देने वाला शहीद खुदीराम बोस को हम कभी भुला नहीं सकते हैं जिन्होंने देश के लिए हंसते-हंसते अपनी प्राण दे दी।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव ,पूर्वी संभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकेश सहारा, प्रदेश महामंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव, कायस्थ कल्याण समिति के संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ,प्रदीप अस्थाना ,महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, जिला महामंत्री भाजपा अमित श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष भाजपा अमित श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए लोगों का आभार कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव साधु एवं प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव सभासद ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शरस श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, आनंद मोहन श्रीवास्तव, यस सी लाल, अजय श्रीवास्तव पूर्व जिला जज, डॉ संजय श्रीवास्तव, राजन स्वरूप वर्मा , सुनील अस्थाना, रघुवंश सहाय, राज कपूर श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव बाँटा , श्रीकांत श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव , दयाल शरण श्रीवास्तव, डॉ अशोक अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव आडीटर, सुनील श्रीवास्तव पत्रकार, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव एडवोकेट , डॉ प्रदीप श्रीवास्तव , धीरज श्रीवास्तव कांट्रैक्टर , गौरव श्रीवास्तव , विकास अस्थाना, अमूल्य श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव युवा जिलाध्यक्ष, आलोक वर्मा , अजय श्रीवास्तव, तुषार श्रीवास्तव , अखिलेश श्रीवास्तव पालू, अनूप श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव व अनिल श्रीवास्तव बबलू जी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know