उतरौला(बलरामपुर) सदर विधायक पल्टू राम द्वारा गुमड़ी कक्ष संख्या 1 बी भाग2में वन महोत्सव मनाया गया।वन महोत्सव का शुभारंभ विधायक ने पौध रोपड़ कर किया। पौधरोपण कार्यक्रम पर उपस्थित लोगों ने पौधरोपण कर धरा को हरित करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य कालेज वह स्कूलों ग्राम सभाओं में भी पौधरोपण किया, और छात्र छात्राओं को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने कहा कि आज हरे पेड़ों के कटान से धरती की हरियाली नष्ट होती जा रही है। यही हरे पेड़ हमें जीवन दायनी शुद्ध वायु प्रदान करते हैं। हमारा उत्तरदायित्व है कि हम सब पौधरोपण कर धरती मां शृंगार करें। लोग विकास की दौड़ में पृथ्वी को कंक्रीट, पत्थर एवं बजरी से लादकर हरियाली नष्ट करते जा रहे है।
विधायक ने उपस्थित लोगों को वृक्ष लगाने और वृक्ष बचाने का संदेश दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी बी एस सेगंर, वन दरोगा गौरव सिंह राकेश कुमार तिवारी वनरक्षक दिनेश सिंह, बालकराम प्रधान गिध्दौर ,कालिंजर ग्रिंट मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know