दिनांक- 10 जुलाई 2022
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर के तत्वाधान एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लल्लू सिंह के संरक्षण में नवनियुक्त पैरा लीगल वालंटियर की दिनांक 7 जुलाई से 9 जुलाई तक तीन दिवसीय ट्रेनिंग पूरी हुई। पैरा लीगल वालंटियर को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कानूनी जानकारी पैनल अधिवक्ता मुकेश सिंह, गुलाब नबी खां एवं श्रीमती सुनीता कश्यप द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त पैरा लीगल वालंटियर को विधिक जानकारी तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पैरा लीगल वालंटियर को जिला जज द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उन्होंने कहा कि पैरा लीगल वालंटियर स्वयंसेवक के रूप में समाज में कार्य करें। आम जनमानस को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए कमजोर वर्ग को न्याय दिलवाने का कार्य करें।
इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद, महिला कल्याण अधिकारी रागनी मिश्रा एवं तहसीलदार बलरामपुर द्वारा दी गई।
हिन्दीसंवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know