जौनपुर। व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिलकर 18 जुलाई को जीएसटी विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ होटल, अस्पताल, वेयर हाउस, कृषि उत्पादन, फ्रूट लाइसेंस इत्यादि के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष ने व्यापार मंडल के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बताए गए विभिन्न बिंदुओं पर भारत सरकार को ध्यान देने की बात कही। जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन और नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में स्वयं कहा था कि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा परंतु आज आवश्यक वस्तुओं पर 5% कर, मंडी समिति में खड़े अनाजों पर फूड लाइसेंस ₹1000 तक, होटल के कमरों पर प्रस्तावित 12% जीएसटी, अस्पतालों में 5000 से अधिक के बेड पर लगाए गए 5% अतिरिक्त कर लगाने की बात की जा रही है। जीएसटी काउंसिल की 47 वीं बैठक में 1200 से अधिक संशोधन किए जा चुके हैं जिससे सरलता आने की वजह दिन प्रतिदिन कठिनाइयां बढ़ती जा रही है, जिससे व्यापारियों एवं कर अधिवक्ताओं को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रांतीय उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी और प्रांतीय मंत्री महेंद्र सोनकर ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी प्रकार के अनब्रांडेड, पीलेविल अनाज, अरहर दाल, गेहूं, चना, मुरमुरे, ऑर्गेनिक गुड, आटा जैसी आवश्यक उपयोग में आने वाले वस्तुओं पर 5% कर मंडी समिति में खड़े अनाजों पर 18 जुलाई से जीएसटी लगाने की बात की जा रही है जो न्याय संगत नहीं है, व्यापार मंडल जीएसटी के इन सभी करो को वापस लेने का आग्रह करता है। अनाज व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय केडिया युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने कहा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड चलाने के लिए हर खाद्य वस्तु को ब्रांडेड के श्रेणी में में लेने व जीएसटी के दायरे में लेने के लिए केंद्र सरकार व जीएसटी काउंसिल के सदस्यों पर निरंतर दबाव डाल रहे हैं सरकार दबाव में नया कर लगा रही है। विरोध की कड़ी में 16 जुलाई दिन शनिवार को पूरे जनपद का अनाज व्यापार बंद रहेगा, सभी चावल, तेल, दाल- मिले बंद रहेगी। प्रतिनिधिमंडल में युवा प्रदेश संगठन मंत्री संजीव यादव, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया रवि श्रीवास्तव, अरशद कुरैशी, बनवारी लाल साहू, नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरी, नगर उपाध्यक्ष अमर जौहरी, विमल भोजवाल, चेतन टंडन, हेमंत जायसवाल, शाहिद मंसूरी, संतोष कुमार साहू बच्चा, यशवंत साहू, रविंद्र अग्रहरि, अनाज व्यापार संघ महामंत्री योगेश साहू, सतीश अग्रहरि, अमितोष गुप्ता, डी.के अग्रहरि, संदीप जायसवाल, संतोष अग्रहरी कॉलेज, इंद्रजीत मौर्य, आशीष कुमार, अजय देवा, रितेश गुप्ता, सनी साहू, अमित जायसवाल, संदीप साहू, आशीष साहू, सचिन अग्रहरि, लोकेश साहू, हफिज शाह, रामशंकर, राम सकल मौर्य उपस्थित रहे। आए सभी व्यापारियों का आभार जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंघानिया ने व्यक्त किया!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know