कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री ने शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया
आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के उन सभी महान सपूतों के प्रति नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा जिन्होंने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने तथा भारत की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया: मुख्यमंत्री
26 जुलाई, 1999 को आज ही के दिन कारगिल युद्ध में भारत की विजय की घोषणा, भारत के बहादुर जवानों के शौर्य, पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा
प्रदेश सरकार ने लखनऊ में सन् 1960 में स्थापित देश के पहले सैनिक स्कूल का नामकरण कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के नाम पर किया
देश की रक्षा करते हुए शहीद होने से बड़ा बलिदान कोई और नहीं हो सकता, पूरा राष्ट्र उनके प्रति ऋणी
15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे, इस अवसर पर आगामी 25 वर्षों की एक वृहद कार्ययोजना को लेकर हमें कार्य करना होगा
आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 के बीच प्रभातफेरियों तथा अनेक रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों, संस्थाओं, संगठनों तथा व्यक्तियों के स्तर पर किया जायेगा
13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच देश को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है
जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा या किसी भी प्रकार की संकीर्णता से ऊपर उठकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी भारतवासियों को जुड़ना होगा
लखनऊ: 26 जुलाई, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत माता के उन सभी महान सपूतों के प्रति नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जिन्होंने देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने तथा भारत की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया।
मुख्यमंत्री जी आज यहां कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का एक ऐसा युद्ध है, जो पाकिस्तान ने भारत पर जबरन थोपा था। यह युद्ध मई, 1999 में प्रारम्भ हुआ था और 26 जुलाई, 1999 को आज ही के दिन कारगिल युद्ध में भारत की विजय की घोषणा भी हुई थी। इस विजय के साथ ही, पूरी दुनिया में पाकिस्तान बेनकाब हुआ था। साथ ही, भारत के बहादुर जवानों के शौर्य, पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा था। इस युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया था। लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय, कैप्टन आदित्य मिश्र, लांसनायक केवलानन्द द्विवेदी, राइफलमैन सुनील जंग तथा मेजर रितेश शर्मा का नाम पूरा देश बड़े गर्व व सम्मान के साथ लेता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय को युद्ध के उपरान्त उनकी अति असाधारण वीरता, अदम्य साहस, उत्कृष्ट नेतृत्व तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए भारतीय सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र प्रदान किया गया था। प्रदेश सरकार ने लखनऊ में सन् 1960 में स्थापित देश के पहले सैनिक स्कूल का नामकरण कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय के नाम पर किया। इसके साथ ही, सूबेदार मेजर पद को सुशोभित करने वाले तत्कालीन लांस नायक श्री योगेन्द्र यादव को भी परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री जी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए देश व प्रदेश के सभी बहादुर जवानों की वीरता को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होने से बड़ा बलिदान कोई और नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन बलिदानियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम, मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने की भावना, उनका साहस तथा वीरता के बारे में सोचकर ही प्रत्येक भारतवासी रोमांचित हो उठता है। पूरा राष्ट्र उनके प्रति ऋणी है। मुख्यमंत्री जी ने भारत माता के अमर सपूतों के परिजनों को आश्वस्त किया कि केन्द्र व राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस का आयोजन ऐसे अवसर पर हो रहा है, जब यह देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे है। हम सौभाग्यशाली हैं कि देश की आजादी के इस अमृत महोत्सव आयोजन के साथ हमें जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह कार्यक्रम पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया है। यह केवल एक महोत्सव तक सीमित न रहे, बल्कि एक संकल्प दिवस भी बन जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 25 वर्षों की एक वृहद कार्ययोजना को लेकर हमें कार्य करना होगा कि हमें अपने देश को कहां लेकर जाना है, हम कैसा भारत चाहते हैं, आने वाली पीढ़ी को कैसा भारत चाहिए। ऐसे भारत के निर्माण के लिए 135 करोड़ भारतवासी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे, तो उसके परिणाम हम सबके सामने आयेंगे। इस दृष्टि से आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 के बीच एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रभातफेरियों तथा अनेक रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन स्कूलों, संस्थाओं, संगठनों तथा व्यक्तियों के स्तर पर किया जायेगा। इसकी कार्ययोजना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच देश को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। भारत की आन बान और शान, गौरव, गरिमा, शौर्य, शान्ति तथा प्रगति का प्रतीक तिरंगे को हर घर पर लहराने की एक व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। प्रत्येक भारतवासी को चाहिए कि अपने घर पर तिरंगा लगाकर भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करें। भारत के उन प्रतीकों, महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करें, जो हमें जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा या किसी भी प्रकार की संकीर्णता से ऊपर उठने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। इन संकीर्णताओं से ऊपर उठकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी भारतवासियों को जुड़ना होगा। 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच जब हर घर पर तिरंगा लहराने के कार्यक्रम से सभी स्कूल, कॉलेज, संगठन, संस्थाएं और प्रत्येक भारतवासी सहित सभी उत्तर प्रदेशवासी जुड़ेंगे, तो राष्ट्रीयता की एक नई लहर पैदा होगी। अमर बलिदानियों के सपनों को साकार करने का इससे अच्छा अवसर नहीं होगा, जिन्होंने देश की रक्षा और अखण्डता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय, कैप्टन आदित्य मिश्र, लांस नायक केवलानन्द द्विवेदी, राइफलमैन सुनील जंग तथा मेजर रितेश शर्मा के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम, लखनऊ को कारगिल विजय दिवस के आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री श्री आशुतोष टण्डन सहित जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
------
Tags
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know