जौनपुर। सोशल स्टडी प्वाइंट बना सिक्किम स्किल यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र


जौनपुर। विकासखंड करंजाकला क्षेत्र के दहीरपुर नाला पर स्थित सोशल स्टडी प्वाइंट आफ आईटी एंड मैनेजमेंट संस्थान को सिक्किम स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ यूनिवर्सिटी काउंसलर नेहा गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी सिक्किम सरकार, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, यूके ग्लोबल आईएसओ, यूजीसी, बार काउंसिल आफ इंडिया, वर्ल्ड एजुकेशन सर्विस, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया, एवं अन्य मानक के अनुसार रजिस्ट्रेशन युक्त है यूनिवर्सिटी से संबंधित उक्त बातें संस्था प्रबंधक राम सागर ने सेमिनार कार्यक्रम के दौरान बताया और यह भी बताया कि सोशल स्टडी प्वाइंट संस्था पर यूनिवर्सिटी उपक्रम के अनुसार को एजुकेशनल, प्रोफेशनल, टेक्निकल आदि कोर्स संचालित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में उपस्थित जनार्दन मिश्र व शिव शंकर मिश्र ने सभी छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए बताया कि आप सभी कंप्यूटर कोर्स के साथ-साथ आप लोग के बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही आवश्यक है और आप लोग संस्था के साथ जुड़कर अपने आप को बहुत आगे तक ले जा सकते हैं यह संस्थान छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन के रूप में ना सिर्फ कंप्यूटर शिक्षा अपितु उनके बौद्धिक विकास हेतु समय-समय पर खेलकूद जागरूकता प्रतिस्पर्धा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जिसमें छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें। क्योंकि आने वाले समय में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा बेरोजगार इतनी ज्यादा होगी कि प्राइवेट जॉब भी मिलना मुश्किल हो जाएगा इसलिए यदि आप अपने आपको भविष्य के लिए तैयार करेंगे एक्सीलेंट रहेंगे तो आपको कहीं कोई रोक नहीं सकता और आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मोहम्मद कैफ ने बताया कि यह कंप्यूटर युग है और यदि आप वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा से वंचित होते हैं तो आप निरक्षर के बराबर होंगे क्योंकि लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर शिक्षा मुख्य रूप से अनिवार्य कर दी गई है एवं शिक्षा के साथ-साथ सोशल स्टडी प्वाइंट संस्था आप लोगों को सर्वोत्तम सर्टिफिकेट प्रदान करने हेतु सिक्किम स्किल यूनिवर्सिटी से मान्यता लिया, जिससे आप सभी लोगों को बेहतर शिक्षा के साथ कम फीस में यूनिवर्सिटी मार्कशीट प्रदान की जाए जिससे देश तथा विदेश में जाने पर कहीं भी किसी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े। पिछले दिनों से संस्था के छात्र छात्राओं आशुतोष एंड कृष्णा ग्रुप एवं प्रिंस एंड खुशी ग्रुप के बीच कंपटीशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें दोनों ग्रुप के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया, कंपटीशन में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मंगल विश्वकर्मा लोगों को मोटिवेट करते हुए उनके आगे बढ़ने व संस्था के प्रति लगाव एवं नियम और शर्तों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया और बताया कि यदि आप आज नहीं जागेंगे तो आपको कल जागना होगा कार्यक्रम में इंदु खुशबू प्रीति अजय विशाल अंकित सेन अमन रोहित आदि लोग उपस्थित रहे सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन संस्था अध्यापिका खुशबू यादव व पारो यादव ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने