*पुलिस चौकी में समझौते के नाम पर युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई,पिटाई के कारण हालत बनी गंभीर*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*अयोध्या*
======= *जिले के खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी कन्हई कला में एक मुकदमा देवी प्रसाद सिंह बनाम राजेंद्र सिंह न्यायालय डिप्टी रजिस्ट्रार जनपद अयोध्या के विचाराधीन मुकदमे में पुलिस ने जबरदस्ती सुलह करने के नाम पर पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों ने जमकर पिटाई की। पीड़ित व्यक्ति के परिजन गंभीर अवस्था में लेकर के जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।*
*पीड़ित के भाई मनोज कुमार सिंह पुत्र देवी प्रसाद सिंह निवासी किन्हु पुर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को दिए गए रजिस्टर्ड शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। कि मेरा एक मुकदमा देवी प्रसाद सिंह बनाम राजेंद्र सिंह श्रीमान न्यायालय डिप्टी रजिस्ट्रार जनपद अयोध्या के यहां विचाराधीन हैं, दिनांक 04-07-2022 समय लगभग 11.30 बजे दिन में प्रार्थी के स्कूल जो गांव में स्थित है पर कंधई कला चौकी से दो सिपाही जिनका नाम प्रमोद हुआ मोहित है आ गए जहां मेरा भाई उदय प्रताप सिंह मौजूद था।*
*दोनों सिपाहियों ने मेरे भाई के ऊपर उपरोक्त मुकदमे में सुलाह करने का दबाव बनाने लगे और कहने लगे कि इस मुकदमे में सुला कर लो नहीं तो तुम्हें फर्जी मुकदमे में फसाकर जेल में डाल दूंगा, जब मेरे भाई ने इसका विरोध किया तो दोनों सिपाही ने मेरे भाई को चौकी उठा ले गए, जहां चौकी इंचार्ज ब्रह्मा दत्त पांडेय व सिपाही सौरभ तिवारी भी मौजूद थे जैसे ही चौकी इंचार्ज के सामने मेरा भाई पहुंचा वैसे ही चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगे और कहने लगे कि समझाने से तुम्हारे समझ में नहीं आ रहा है, कह रहा हूं कि सुलाह कर लो नहीं तो जेल में जिंदगी भर सर जाओगे। विरोध करने पर मेरे भाई को उक्त सभी लोग ने लात घुसा वह लाठी-डंडों से मारा पीटा, बुरी तरह घायल हो जाने पर गंभीर अवस्था में देखकर पुलिस वालों ने घबराहट के मारे 151 सीआरपीसी में मेरे भाई का चालान कर दिया। मेरे भाई को उप जिलाधिकारी के यहां भेजने से पहले मेरे भाई का मेडिकल भी नहीं कराया, जो सीधे तौर पर मानवाधिकार के हनन का मामला बनता है।*
*शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि शाम 6:00 बजे जमानत हो जाने के बाद उपरोक्त पुलिस वालों के पीटने के कारण आई चोटों की वजह से मेरा भाई बेहोश हो गया तब अपने भाई को लेकर 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इनायतनगर ले गया जहां से भाई को गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया तब से लेकर आज दिनांक 05-07-2022 प्रार्थी का भाई जिला अस्पताल में एडमिट है।पिटाई के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know