जौनपुर। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान की रोपाई कर रहे आठ मजदूर झुलसे, तीन गंभीर
जौनपुर। सुजानगंज थाना अंतर्गत गुवावाँ ग्राम के रमाशंकर सिंह के खेत में आठ मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे की बारिश तेज होने से सभी मजदूर लोग खेत के निकट एक टीन शेड के नीचे चले गए। शाम करीब चार बजे अचानक तेज आवाज के साथ वहीं आसपास आकाशीय बिजली गिरी जिससे सभी लोग गिर कर बेहोश हो गए। ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाया गया और सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज भेजा गया। जहाँ तीन लोगो की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, वही अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज चल रहा है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने मजदूरों में नन्हेलाल पुत्र रघुनाथ सरोज 30 वर्षीय, बैजनाथ पुत्र बृजलाल सरोज 60 वर्षीय, प्यारेलाल पुत्र अमर नाथ सरोज 40 वर्षीय, उर्मिला पत्नी प्यारेलाल सरोज 37 वर्षीय, शोभनाथ पुत्र रामजस सरोज 60 वर्षीय, रूपेश पुत्र रामकुमार सरोज 25 वर्षीय, खालिक पुत्र कुदरत अली 42 वर्षीय, रामकुमार पुत्र अर्जुन सरोज 52 वर्षीय शामिल हैं। इनमे से उर्मिला, रूपेश और खालिक को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। जहाँ रुपेश की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर किया गया। वही खालिक की सामान्य स्थिति देखते हुए उसे घर भेजा गया और उर्मिला को भर्ती कर किया जा रहा है इलाज। सुजानगंज आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लगभग मजदूर प्रतापगढ जिले के जगनीपुर थाना फतनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं जो सुजानगंज ग्राम गुवावाँ के रमाशंकर सिंह के खेत में धान की रोपाई के लिए मजदूरी करने आए हुए थे जो वज्रपात के शिकार हो गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know