मुंगराबादशाहपुर। काली पट्टी बांधकर नगर के व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश
व्यापार मंडल ने एसडीएम ज्योति सिंह को सौंपा ज्ञापन
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में कल देर शाम शुक्रवार को नगर के संभ्रांतजनों व समाजसेवी संगठनों के साथ अघोषित बिजली कटौती को लेकर बैठक हुई। जिसमें नगर की लो वोल्टेज व प्रतिदिन लोकल फाल्ट के चलते घंटो बिजली आपूर्ति बाधित किए आदि विद्युत समस्याओं को लेकर गहन चिंतन मनन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि शनिवार के दिन नगर के समस्त व्यापारियों व नगरवासियों को काली पट्टी बांधकर बिजली विभाग के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी क्रम में शनिवार सुबह से ही नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष के आलोक गुप्ता के नेतृत्व शिव कुमार उर्फ लल्ला, रवि भोज्यवाल,विश्वनाथ गुप्ता, धर्मेंद्र उमरवैश्य,तन्मय आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर के सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाकर उनको काली पट्टी बांधकर बिजली विभाग के खिलाफ अपना सांकेतिक आक्रोश जताया। वहीं तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष विश्वामित्र,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, शिव कुमार लल्ला, समाजसेवी दीपक शुक्ला व विश्वनाथ गुप्ता ने एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह को नगर की विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर उनको ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया है कि नगर में अघोषित बिजली कटौती के चलते चौबीस घंटों में बमुश्किल तीन चार घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पाता है। वहीं इस सम्बंध में एसडीएम ज्योति सिंह ने दो तीन दिवस के अंदर समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know