जौनपुर। वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के धरती को हरा भरा बनाएं- डीएम
जौनपुर। शासन के मंशानुसार वन महोत्सव के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पार्क में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पौधारोपण किया। वृक्षारोपण पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रकृति ने हमारे प्रदेश को काफी समृद्ध बनाया है। इसी तरह प्रदेश भर में न जाने और कितने ऐसे ही पुराने वृक्ष हैं और हमें प्राणवायु प्रदान कर रहे हैं हमें इनका संरक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि संरक्षण का सबसे अच्छा माध्यम पीपल, बरगद, पाकड़, नीम, बीजू आम समेत तमाम इस तरह के वृक्ष हैं जो फल भी देते हैं, छाया भी देते हैं और पर्यावरण शुद्ध रखकर आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर भविष्य और अच्छा स्वास्थ्य भी देते हैं। हम सबको इनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, प्रत्येक का यह दायित्व है कि देश की आजादी अक्षुण्ण बना रहे दूसरा दायित्व देश का हर नागरिक स्वस्थ और दीर्घायु हो। लेकिन यह तभी सम्भव है जब पर्यावरण शुद्ध होगा। वृक्षारोपण को औपचारिकता न समझें, इसलिए वृक्षारोपण अभियान को केवल औपचारिकता न समझें बल्कि इसके लिए तन-मन धन से जुट जाएं। इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों के साथ अधिकारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know