प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह 1800 करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी के कई कार्यक्रमों को देखते हुए कई मार्गों पर सुबह से शाम तक डायवर्जन लागू किया गया है। शहरी इलाके के स्कूलों को भी बंद किया गया है। यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन सुबह नौ से शाम छह बजे तक लागू रहेगा। सभी तरह के वाहनों के पास भी कल रद रहेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि प्रतिबंध से एंबुलेंस, शव वाहन, दिव्यांग वाहन मुक्त रहेंगे।

पीएम मोदी की फ्लीट गुजरने से 15 मिनट पहले ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया जाएगा। सभी मार्गों पर बुधवार की शाम तक बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है। पीएम मोदी दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचेंगे और शाम छह बजे तक रहेंगे। इस दौरान सबसे पहले अर्दली बाजार के एलटी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और उसके बगल में ही स्थित सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभा को संबोधित करने के साथ ही वाराणसी को सौगातें देंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने