जौनपुर। वाहन चोर व कबाड़ी गिरफ्तार, चोरी की छह बाइक बरामद

नौ बाइक की चेसिस, दो इंजन व कई पार्ट्स भी मिले

बदलापुर पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी

जौनपुर। वाहन चोरों व वाहनों को काटकर पार्ट्स बेचने के धंधे में लिप्त कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। बदलापुर थाना पुलिस ने वाहन चोर व कबाड़ी को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक, नौ बाइक की चेसिस, दो इंजन व बड़ी संख्या में पार्ट्स बरामद किए हैं। क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह फोर्स के साथ रविवार की रात गश्त के दौरान शाहपुर गांव में पीली नदी पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की पैशन प्रो बाइक सवार संदिग्ध युवक को रोक लिया। मांगे जाने पर वह बाइक के कागजात दिखा नहीं सका। छानबीन में बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने आरोपित उपेंद्र कुमार निवासी दुगौली खुर्द को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि कबाड़ कारोबारी महेंद्र यादव निवासी सरायगुंजा बाइक चोरी कराता है। उसका बटाऊवीर में गोदाम है। चोरी की गईं बाइक वहीं पहुंचाई जाती है। महेंद्र यादव काटकर पार्ट्स अलग-अलग बेच देता है। पुलिस टीम ने रात में ही महेंद्र यादव के गोदाम पर दबिश देकर उसे भी धर दबोचा। तलाशी में गोदाम से चोरी की पांच और बाइक, दो इंजन, नौ बाइक के चेसिस व बड़ी संख्या में पार्ट्स बरामद हुए। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपितों का चालान कर दिया। सीओ ने बताया कि बरामद वाहनों के चेसिस व इंजन नंबर के आधार पर उनके स्वामियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में घनश्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार, एसआइ राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल अरविंद मिश्रा, कुलदीप कुमार, शरद, विपिन यादव, आशुतोष तिवारी, योगेश कुमार, दीपक मौर्या, अजीत यादव रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने