उतरौला(बलरामपुर) ईदुल अजहा (बकरीद)  त्यौहार के मद्देनजर बकरों की खरीद फरोख्त तेज हो ग‌ई है।कस्बों के विभिन्न हाट बाजारों में दूर-दराज से बकरों की खेप उतर रही है‌। 
        जैसे जैसे बकरीद त्यौहार करीब आ रहा है वैसे वैसे बकरों की खरीदारी तेज हो ग‌ई है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजारों में भारी तादाद में बकरों खेप आना शुरू हो गया है।बकरा व्यापारी बहराइच,श्रावस्ती,सुल्तानपुर,महराज गंज, ,हल्लौर आदि शहरों से टैंपू व डीसीएम से बकरे लाकर बिक्री कर रहे हैं। एक एक बकरे दस हजार से लेकर चालीस हजार  रूपये तक बेचे जा रहे हैं बाजार में सबसे अधिक मांग बर्रैय्या प्रजाति के बकरे की है।
 जो आकर्षण दिखने के कारण ग्राहक  ज्यादा पसंद करते हैं।ग्रामीण क्षेत्र के  पेहर बाजार,पकड़ी बाजार,गोवर्धन पुर,महदेइया वाजार बरदही बाजारों में सैकड़ों की तादाद में बकरों की खरीद फरोख्त की जा रही है।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने