खुटहन। पत्रकार का बेटा बनेगा क्रिकेटर, स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में मिला दाखिला


खुटहन,जौनपुर। महमदपुर गुलरा गाँव निवासी पत्रकार प्रमोद पांडेय का पुत्र दिव्यांश पाण्डेय कड़े प्रयास के बाद गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में दाखिला के लिए अपना स्थान बना लिया है। उसे क्रिकेट खेल में प्रदेश स्तर पर पंद्रहवाँ स्थान मिला है। इसकी जानकारी होते ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव व पत्रकार संघ इकाई के तमाम पत्रकार उनके घर पहुंच होनहार को शुभकामनाएं दिएं। सनद रहे कि लगभग एक माह पूर्व वाराणसी के सिंगरा स्टेडियम में अपने पहले ट्रायल में दिव्यांश ने मंडल स्तर पर प्रथम व प्रदेश स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया था। लगभग दस दिनों पूर्व दूसरा और फाइनल ट्रायल लखनऊ के उक्त स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम मंगलवार को आया, जिसमें उसे प्रदेश भर में 15 वां स्थान मिला। दिव्यांश ने बताया कि फाइनल ट्रायल के एक दिन पूर्व पैर में आयी हल्की चोट की वजह से उसे बल्लेबाजी में असुविधा हो गई थी। जिसके चलते नंबर कुछ कम आए, ब्लाक प्रमुख के अलावा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, पत्रकार संतलाल सोनी,बृजेश उपाध्याय,  शिवशंकर दूबे, संगम पांडेय, गोकरण पाण्डेय, श्रवण उपाध्याय, जियालाल सोनी, संजीव सिंह, मुलायम सोनी, रिंकू उपाध्याय आदि लोग होनहार से मिल शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने