जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने नारी आत्मनिर्भरता हेतु किया जागरूक

बिना आत्मनिर्भर बने, नहीं आएगी महिलाओं में मजबूती- प्रीति गुप्ता

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने खानपट्टी निषाद बस्ती में महिलाओं एवं किशोरियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि नारी अबला से सबला तभी बनेगी, जब वे आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम उठाएगी और इसके लिए उन्हें अपने आप को स्वस्थ और मजबूत बनाना होगा। जागरूकता कार्यक्रम में यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर अमीनुद्दीन ने श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा श्रमिक महिलाओं को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि महिलाओं की तरह किशोरियाँ भी किशोरी समूह का गठन कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकती है। उन्होंने बाल श्रम, श्रमिक पंजीकरण, बाल सेवा योजना, विधवा विकलांग पेंशन, महिलाओं एवं किशोरियों की आत्म रक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर सखी सरला माहेश्वरी ने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपनी बेटियों की शादी कम उम्र न करें बल्कि उन्हें उज्जवल भविष्य देने के लिए अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें क्योंकि बेटियां दो घरों के साथ-साथ पूरे समाज को रोशन करती है। जागरूकता कार्यक्रम में सखी तसनीम जैदी ने माहवारी स्वच्छता विषय पर जागरूक करते हुए उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया। अंत में सखी सुजाता जायसवाल ने महिलाओं एवं किशोरियों को जागरूक करने हेतु सार्थक कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग के लिए रंगीले निषाद सहित उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सलोनी, प्रभावती, कमला, चंद्रावती, करिश्मा निषाद, राधिका, प्रमिला, नगीना देवी, साधना, सुलोचना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने