नौपेड़वा। सरकारी राशन की दुकान निरस्त 

 खबर का असर गोरियापुर सरकारी राशन दुकान का अनुबंध पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त

नौपेड़वा,जौनपुर। बक्शा विकासखण्ड के गोरियापुर गांव की सरकारी राशन की दुकान को उपजिलाधिकारी सदर ने अनियमितता के आरोप में निरस्त कर दिया। उक्त गांव निवासी श्याम बहादुर यादव की शिकायत पर सरकारी राशन वितरण की जांच की गई थी। जांच में बाट माप विभाग ने घटतौली पाए जाने पर कोटेदार सुभाष मौर्या पर जुर्माना लगाया था। उधर विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर शिकायत की गंभीरता को देखते हुए  सुभाष चन्द्र उचित दर विक्रेता, ग्राम पंचायत गोरियापुर विकाश खण्ड बक्शा जौनपुर की जमा प्रतिभूति की संपूर्ण धनराशि शासन के पक्ष में जब्त करते हुए विक्रेता की उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए साथ मे खण्डविकास अधिकारी बक्शा को इस निर्देश के साथ कि ग्राम पंचायत गोरियापुर में अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अंतर्गत रिक्त उचित दुकान के सापेक्ष नियमानुसार नए उचित दर विक्रेता की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव कराने का कष्ट करें को आदेशित नोटिस दिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने